Fifa World Cup 2022: 36 साल बाद अर्जेंटीना को मिला वर्ल्ड चैंपियन का खिताब, फ्रांस को 4-2 से दी करारी शिकस्त

Fifa World Cup 2022: 36 साल बाद अर्जेंटीना को मिला वर्ल्ड चैंपियन का खिताब, फ्रांस को 4-2 से दी करारी शिकस्त
Fifa World Cup Final Match

कतर की मेज़बानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa World Cup 2022) के रोमांचक फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना (Argentina) ने फ्रांस (France) को शिकस्त देकर 36 साल बाद ट्रॉफी अपने नाम की। इस फाइनल ने पूरी दुनिया को लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के रंग में रंग दिया।

आपको बता दें, अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट (Penalty Shootout) में 4-2 से हराकर तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन (World Champion) का खिताब अपने नाम करने में सफलता हासिल की। फाइनल मैच का रोमांच इतना चरम पर था कि दो बार मैच रेफरी को एक्स्ट्रा टाइम में मैच को ले जाना पड़ा लेकिन उसमें भी दोनों टीम गोल नहीं कर पाई।

जिसके बाद आखिर में शूटआउट से परिणाम निकाला गया जिसमें किस्मत ने अर्जेंटीना का साथ दिया। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप के खत्म होने पर खिलाड़ियों को तमाम अवार्ड्स (Awards) से भी नवाजा गया। पहले तो मैच के ऑफिशियल रेफरी (Official Referee) को मेडल (Medal) देकर उनका सम्मान किया गया, फिर दोनों टीम के खिलाड़ियों को मेडल पहनाया गया।

इसके बाद  उन पुरस्कारों की घोषणा की गई जो वर्ल्ड कप में शानदार परफॉर्मेंस (Performance) के लिए दी जाती है और आखिर में मेस्सी को फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने का मौका मिला। आपको बता दें, टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने वाले फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) को गोल्डन बूट अवॉर्ड (Golden Boot Award) दिया गया।

एम्बाप्पे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के इतिहास में फाइनल में हैट्रिक गोल करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बने हैं। साथ ही, गोल्डन ग्लव्स (Golden Gloves) का अवार्ड अर्जेटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज (Emiliano Martinez) को दिया गया।

फाइनल में भी मार्टिनेज ने 2 गोल ऐसे समय में बचाया जिसने मैच का पासा पलट कर रख दिया था। अब बात करे गोल्डन बॉल पुरस्कार (Golden Ball Award) की तो इसे टूर्नामेंट के सर्वेश्रेष्ठ प्लेयर मेस्सी को दिया गया। बता दें कि गोल्डन बॉल पुरस्कार दो बार मेस्सी को मिला है और वो ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के इकलौते फुटबॉल प्लेयर हैं।